S Power Cream Benefits: एस पावर क्रीम के फायदे 2 Best Secret

s power cream benefits! दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे कि एस पावर क्रीम s power cream benefits या s power cream के क्या फायदे हैं और इसे क्यों इस्तेमाल किया जाता है ?

पर आगे बढ़ने से पहले ये जान लेते हैं कि s power क्रीम क्या है इसकी शुरुआत कहाँ से हुई और ये लोगो की प्रिये क्रीम क्यों बनी। आखिर ऐसा इस cream में क्या है कि हर एक व्यक्ति (पुरुष) इसका दीवाना है जो इसे इस्तेमाल कर चुका है। 

S Power Cream Benefits

आखिर हर किसी को दीवाना बनाने वाली बात इस product मैं है इसमे कोई शक नहीं है। आज आयुर्वेदिक बाजार में ऐस पावर क्रीम s power cream न सिर्फ छा चुकी है बल्कि एक बड़ा brand बंद चुकी है। 

दरअसल s power cream एक आयुर्वेदिक product है जो Cream के रूप में बाजार में उपलब्ध है या यूँ कह लीजिये कि यह एक क्रीम है। इसका इस्तेमाल बाहरी प्रयोग (external use ) के लिए होता है जो केवल पुरुषों के इस्तेमाल के लिए बनी है। 

चलिए आएगी बढ़ने से पहले अब  s power cream benefit के बारे में detail में जान लेते हैं। 

दोस्तों जैसा की अभी हमने ऊपर जाना की s power cream एक आयुर्वेदिक product है जो cream के रूप में आता है और यह केवल पुरुषों के इस्तेमाल use के लिए बना है।  

इसको प्राकृतिक जड़ीबूटियों से तैयार किया जाता है जिससे की पुरुषों को पूरी तरह से s power cream benefits मिल सके और इसका इस्तेमाल किसी भी तरह से हानिकारक नहीं है। 

s power cream का इस्तेमाल use कैसे किया जाता है ?

s power cream का इस्तेमाल use करने का तरीका कुछ इस प्रकार है कि इसका कुछ भाग ऊँगली पर लेकर पुरुषों को अपने लिंग (पेनिस) पर लगाना होता है जो संभोग करने की इच्छा रखते हैं। पर लगाने का तरीका थोड़ा सावधानी भरा होता है क्यूंकि s power cream लगाने का जो भाग है वो थोड़ा समझने की ज़रुरत है। 

दरअसल लिंग का जो निचला हिस्सा होता है जो टोपी व खाल का जोड़ होता है इसको वहां लगाना चाहिए और सावधानी यह है की s power cream ऊपर के भाग पर नहीं लगनी चाहिए। तभी आपको s power cream benefits मिल पाएंगे।

s power cream लगाने के बाद इसको आधे से पौने घंटे (30 to  45 seconds ) तक लगा कर छोड़ देना चाहिए और उसके बाद किसी सूती कपडे या tissue की मदद से लिंग को साफ़ कर लेना चाहिए। उसके बाद एक लम्बे समय तक सम्भोग का आनंद लिया जा सकता है।

s power cream के इस्तेमाल use से क्या फायदा होता है ?

s power cream लगाने से या इस्तेमाल से वैवाहिक जीवन को सुखी और सुखमय बना जा सकता है क्यूंकि जिस तरह से पेट की भूख होती है ठीक उसी तरह से जिस्म (Body) की भी भूख होती है जिसे हम सम्भोग intercourse कहते हैं। यह सम्भोग विवाहित जीवन के लिए इतना ज़रूरी होता है के अगर ठीक तरह से न हो तो पूरे परिवार का माहौल बिगड़ जाता है जैसे उदाहरण के लिए पति पत्नी में हर समय अनबन, कहासुनी, चिड़चिड़ापन का सा माहौल बना रहता है जिसका कारण होता है शारीरिक इच्छा का पूरा न हो पाना। 

खास कर महिलाओं में आदत होती है वह अपनी शारीरिक इच्छा को खुल कर अपने पुरुष पार्टनर से नहीं कह पाती और अंदर ही अंदर घुटने लगती है, जिसका असर धीरे धीरे घर के माहौल पर पड़ना शुरू हो जाता है। अब समझने की बात यह है की इस समस्या का समाधान आखिर है क्या? 

दोस्तों इस समस्या का समाधान यही है कि पुरुष (पति) अपने पार्टनर (पत्नी) की इच्छाओं का ख्याल रखें उनसे बाते करे और जानने की कोशिश करे की उनके पार्टनर (पत्नी) को क्या पसंद है और क्या नापसंद है। दोस्तों पति पत्नी का रिश्ता बहुत पवित्र होता है। 

यह वह रिश्ता होता है जहाँ वे एक दुसरे से हर तरह की बाते साझा कर सकते हैं अपने सभी सुख दुखों को बाँट सकते हैं तो फिर क्यों न वे एक दुसरे की शारीरिक ज़रूरतों को भी समझे उन्हें दरअसल क्या चाहिए और क्या नहीं। 

पर हमने जितनी भी चर्चा अभी की उसका समाधान होता पुरुषो के हाथ में ही है क्यूंकि पुरुषो को ही सम्भोग के time कार्यकाल को बढ़ाने की ज़रुरत होती है महिलाओ को नहीं क्यूंकि महिलाओ के शरीर की सरंचना और आंतरिक सिस्टम nature ने ऐसा बनाया है की महिलाओ को सम्भोग के लिए तैयार होने में बहुत समय लगता है। 

और पुरुष सम्भोग का विचार अपने मन में आते ही आधी शक्ति खो चुका होता है। इसलिए पुरुषो को अपनी सम्भोग क्रिया के समय को बढ़ाने के लिए दवाओ व् बाहरी प्रयोग में आने वाली चीज़ो का सहारा लेना पड़ता है। इसलिए s power cream का निर्माण किया गया जो पुरुषों के इस काम में उनके बहुत काम आती है। 

s power cream का इस्तेमाल use करके हज़ारो पुरुषो ने अपने वैवाहिक जीवन को सुखमय बनाया है। अगर यूँ कहे के s power cream पुरुषों के लिए वरदान साबित हुई है तो कोई हर्ज नहीं होगा। ये समझ लीजिये यही हैं s power cream के benefits.

power cream के इस्तेमाल use से क्या नुक्सान होता है ?

s power cream का इस्तेमाल use से कोई नुक्सान नहीं है क्यूंकि ये एक natural herb based क्रीम है प्राकृतिक जड़ीबूटियों से इसका निर्माण किया जाता है और वह सभी तत्व इस्तेमाल होते हैं जो पुराने ऋषि मुनियों के समय से प्रयोग में लाये जाते थे। 

s power cream लिंग पर लगाने पर कुछ देर के लिए जलन व ठंडा ठंडा अहसास होता है जिसको कुछ लोग problem या नुक्सान मानते हैं जबकि experts के अनुसार ये कोई नुक्सान नहीं है यह केवल वो प्रभाव है जो क्रीम लगने के बाद अपना असर छोड़ती है। 

और यही s power cream का result है।  अगर ये धीमी धीमी जलन जैसी feeling न हो और ठंडा ठंडा feel न हो तो इस product को quality के parameter पर अच्छा नहीं माना जाता, या यूँ कह लीजिये कि वह product नकली हो सकता है। 

इसके अलावा अगर फिर भी आपको इस सब बातो से हटकर कुछ अन्य दिक्कत या परेशानी होती है तो आप तुरंत अपने नज़दीकी चिकित्सक docter से सलाह लें और जहां आपने क्रीम लगाईं है वह भाग पानी से धो लें।

s power cream की बाजार में उपलब्ध packing:

s power cream की offline व online बाजार में 2 तरह से packing available होती है।

  1. blister ब्लिस्टर packing: ब्लिस्टर पैकिंग का कुल वज़न 9g. होता है जिसमे 6 छोटी गोल डिब्बियां लगी होती हैं जिनमे प्रत्येक डिब्बी का वज़न 1.5g होता है। यह tin की बानी डिब्बी होती हैं इसमें product cream पूरी तरह से safe रहता है। 
  2. Tube Packing: tube पैकिंग का रूप बिलकुल collgette टूथपेस्ट की छोटी टियूब की तरह होता है जिसका वज़न 5g. होता है और यह pvc plastic से बनी होती है इसमें भी product पूरी तरह से सेफ रहता है और 3 वर्ष तक अपनी अवधि को पूरा करता है। 
S Power Cream Benefits

BLISTER PACKING 9G.

S Power Cream Benefits

TUBE PACKING 4G.

s power cream को कैसे और कहाँ से खरीदें:

s power cream को खरीदने के लिए offline market से भी लिया जा सकता है जो आयुर्वेदिक दवाओं के विक्रेता होते है वैसे तो यह विक्रेता केवल wholesale में ही दवाओं को बेचना पसंद करते हैं पर फुटकर retail में भी ये customer की मांग पर उपलब्ध करा देते हैं। 

दूसरा तरीका है ऑनलाइन online shopping: जी हाँ, s power cream को आप online भी खरीद सकते हैं जो आजकल अमेज़न, मीशो व कई अन्य online प्लेटफार्म platform पर available हैं।  

दरअसल अगर offline और online दोनों को compared (तुलना) किया जाए तो आजकल लोग online shopping करना ज़्यादा पसंद करते हैं क्यूंकि इसमें समय की बहुत बचत हो जाती है और सबसे अच्छी बात यह है की आज भी हमारे समाज में intimate प्रोडक्ट व family planning सम्बन्धी चीज़ो को खरीदने में लोग हिचकते हैं शर्माते हैं। 

पर online platform एक ऐसा सरल व संपन्न क्षेत्र बन चुका है जहां पर लोग सबसे ज़्यादा समय बिता कर shopping करना पसंद करते हैं। वहां न किसी privacy की चिंता और न किसी के सामने disclose हो जाने का डर रहता है। 

तो दोस्तों ये था s power cream benefits का एक छोटा सा detailed article जो आपने बहुत रुचि लेकर पढ़ा और इससे जुड़े सभी तथ्यों को भी समझा और अब आप यकीनन दूसरो तक भी यह जानकारी पहुँचाने के बारे में सोच रहे हैं ऐसी हम आशा करते है।

s power cream benefits या साइड effects से related अगर आपके मन में कोई सवाल है तो please हमे comment करके ज़रूर बताये जिससे की हम आपके मन की उलझन को सुलझा सके और आपको आगे बढ़ने में आपकी help कर सके। 

बहुत जल्द ही आपसे मिलेंगे एक नई जानकारी के साथ तब तक के लिए हमे आज्ञा दीजिये। अपना व परिवार का ख्याल रखिये फिर मिलेंगे b bye. 

1 thought on “S Power Cream Benefits: एस पावर क्रीम के फायदे 2 Best Secret”

Comments are closed.

Shopping Cart